14 मार्च को सूर्य ने मीन राशि में प्रवेश किया है | जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करता है तो उसे मीन संक्रांति कहा जाता है | बता दे मीन राशि बृहस्पति की जलीय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश शुभ नहीं माना जाता है, इससे कई प्रकार के अशुभ परिणाम मिलते है | इस स्थिति से जातको के रोग और समस्याएं बढ़ जाती है | इस स्थिति में कोई शुभ कार्य भी नहीं किये जाते है, इस स्थिति को मीन मलमास कहा जाता है | आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनके इस वजह से परेशानी उठानी पड़ेगी |
मेष
आपको किसी प्रकार की मानसिक चिंता हो सकती है | आपको तेज बुखार और सिर दर्द की समस्या हो सकती है | प्रेम संबंधो में आपको निराशा झेलनी पड़ सकती है, आपके खर्चे बढ़ने वाले है | इन दिनों कहीं भी निवेश करने से पहले सोच समझ कर निर्णय ले अन्यथा आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है |
सिंह
सूर्य के इस गोचर से सिंह राशि के जातको को बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है | करियर के मामले में आप सावधानी बरतने की जरूरत है, थोड़ी सी असावधानी परेशानी में डाल सकती है | आपके जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन आने वाला है, आपको तैयार रहना चाहिए |
धनु
सूर्य के गोचर के दौरान कोई भी निर्णय आप सोच समझकर ही ले | अपने करीबियों से अपने भविष्य की योजनाए शेयर ना करे, आपको धोखा मिल सकता है | जमीन जायदाद को लेकर चल रहा वाद विवाद का फैसला विपक्ष के हक़ में जा सकता है | आप किसी भी मसले में परिजनों से सलाह ले तो बेहतर है |
मकर
आपको मीन मलमास के दौरान व्यापार से जुड़े कोई भी बड़े फैसले नहीं लेने चाहिए | इस दौरान घर में चल रहे किसी शुभ काम में भी बाधा आ सकती है | ज्योतिषी से सही प्रकार से परामर्श लेकर ही किसी भी कार्य का शुभारम्भ करे | अतिरिक्त धन कमाने के लिए शुरू किया व्यापार नुकसानदेह साबित हो सकता है |